Post Views 61
October 4, 2025
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध और उनकी रिहाई की मांग को लेकर अजमेर एनएसयूआई ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
अजमेर जिला एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई छात्र एवं कार्यकर्ता रैली के रूप में नारेबाज़ी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला जलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़कर काफी देर तक नारेबाजी की। इसके बाद एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित घारू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पिछले दिनों जयपुर में प्रदर्श के दौरान गिरफ्तार किए गए एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग की गई ।
अंकित घारू ने बताया कि राजधानी जयपुर के विश्वविद्यालय में आरएसएस द्वारा परिसर के अंदर शस्त्र पूजा का कार्यक्रम रखा गया था जिसका विरोध करने पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सभी को अलग अलग स्थानों पर भेजने के बाद अब जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं पर अनर्गल आरोप लगाए गए। साथ ही उनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। यह लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का उल्लंघन है। जिला कलेक्टर लोक बंधु को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया है। राज्यपाल से पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप कर निर्दोष कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की गई है। अगर जल्द प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो एनएसयूआई छात्र संगठन पूरे देश और प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved