Post Views 11
October 5, 2025
अजमेर: राहुल गान्धी पीएम,अखिलेश यादव सीएम बने, इरफान सोलंकी ने की दुआ, ख्वाजा साहब के दरबार मे दी हाजिरी,
आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत के बयान पर बीजेपी रियासती मुख्यमंत्रियों को दी नसीहत
समाजवादी पार्टी के लीडर व यूपी सीसामऊ के साबिक एमएलए इरफान सोलंकी अजमेर शरीफ़ दरगाह पर शुकराना चादर पेश करने पहुंचे। जहा उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किए। इस खास मौके पर इरफ़ान सौलंकी ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए मुल्क हिंदुस्तान का वज़ीरे आज़म बनने की दिया मांगी। इसी तरह उन्होंने अपने सुप्रीम लीडर अखिलेश यादव के लिए अगला सीएम बनने की भी मन्नत मांगी। इरफान सोलंकी और उनके अहलेखाना को दरगाह में ज़ियारत खादिम सैय्यद ज़हूर बाबा ने कराई और दस्तारबंदी कर दरबार का तबर्रुक पेश किया। दरगाह हाजिरी के बाद इरफान सौलंकी ने मीडिया को बताया कि वो ख्वाजा गरीब नवाज से बेहद अक़ीदत रखते है और अजमेर से उनका दिली और रूहानी रिश्तों है। ऐसे में उन्हें कानपुर और सीसामऊ की जनता का भरपूर प्यार मिला है और सीसामऊ विधानसभा सीट सोलंकी ख़ानदान के पास रही है। उन्होंने कहा कि लाख चाहे कोई कितना उनका बुरा कर ले, लेकिन उनकी असेम्बली इलाके में आवाम के बीच कुछ ऐसा नही है। आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत के दिये उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था " किसी ख़ास समाज को उकसाने का लिए ताक़त का इस्तेमाल नही करना चाहिए,शासन प्रशासन को पक्षपात नही करनी चाहिए " पर सोलंकी ने कहा कि उन्हें लगता है कि पुलिसिया कार्यवाही में कही ना कही कमी है। इस लिए तमाम बीजेपी रियासतो के वज़ीरे आला को चाहिए कि वो पुलिस को समझाए के उनकी कारकर्दगी को दुरुस्त करें। इरफान सोलंकी ने मोजूदा मुल्क के हालातों के मद्देनजर अमन अमान की दुआ मांगी और खुसूसी तौर पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए मुल्क हिन्दुतान के वज़ीरे आज़म बनने और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए यूपी का अगला सीएम बनने की मन्नत भी मांगी। सोलंकी की दरगाह ज़ियारत के वक़्त उनके चाहने वालो का एक बड़ा हुजूम भी देखा गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved