Post Views 21
October 5, 2025
अजमेर, 5 अक्टूबर। दयानन्द कॉलेज, अजमेर में पूर्व अस्थायी लैब असिस्टेंट चैनसुख बेनीवाल जिस पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं की पुनर्नियुक्ति के प्रयासों और कॉलेज परिसर में उसकी मौजूदगी की खबर सामने आने के बाद संयुक्त अभिभावक संघ ने कड़ा विरोध किया है और दयानंद कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि पुनर्नियुक्ति ना करे अन्यथा अभिभावकों के साथ कॉलेज परिसर में छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से अभिभावकों ने कॉलेज प्राचार्य को एक लिखित ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आरोपी के महाविद्यालय परिसर में प्रवेश पर स्थायी रोक लगाने और किसी भी प्रकार की नियुक्ति की संभावना को निरस्त करने की मांग की गई है।
संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा है कि आरोपी व्यक्ति की अग्रिम ज़मानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है, वह न्यायिक हिरासत में रह चुका है, और अदालत में मामला अभी विचाराधीन है। ऐसे में उसकी पुनः नियुक्ति न केवल कॉलेज की गरिमा को आघात पहुंचाएगी बल्कि छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक शांति पर भी गंभीर खतरा पैदा करेगी।
अभिषेक जैन बिट्टू ने यह भी कहा कि कॉलेज प्रशासन को इस पूरे मामले पर स्पष्ट और सार्वजनिक निर्णय जारी करना चाहिए, अन्यथा मामला राज्य शिक्षा विभाग, महिला आयोग और विश्वविद्यालय प्रशासन तक उठाया जाएगा। अभिभावक संघ ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष से द्वेष नहीं, बल्कि कॉलेज की प्रतिष्ठा और छात्राओं की सुरक्षा की रक्षा करना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved