Post Views 11
October 6, 2025
क्लॉक टावर थाना अंतर्गत थाने के पीछे शिवाजी पार्क के पास पुड़ी सब्जी की दुकान पर गैस सिलेंडर बदलते समय लगी आग़ ,
दुकान मालिक ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को निकाला बाहर, फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर पाया काबू नहीं हुई कोई जनहानी
अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने क्लॉक टावर थाने के ठीक पीछे पुड़ी सब्जी की दुकान पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर बदलते समय सिलेंडर में आग लग गई।जिस समय कॉमर्शियल सिलेंडर को बदलने के लिए के हटाई तभी सिलेंडर में से तेजी से गैस निकलने लगी और दुकान में जल रहे दीए से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। दुकान मालिक कविश शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर निकाल दिया। इस दौरान बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने अग्निशामक उपकरणों से आग पर काबू पाया। आग बुझाते समय दुकान मालिक कपीश भी झुलस गया। उसको जे एल एन अस्पताल ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर वापस भेजा गया।
दुकान मालिक कविश शर्मा ने बताया कि नए सिलेंडर को खोलते समय गैस लीक हो गई। इस दौरान दुकान के मंदिर में दीया जल रहा था जिससे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर को तुरंत दुकान से बाहर निकाल दिया। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई है।क्लॉक टॉवर थाने के एएसआई रणवीर सिंह ने बताया कि थाने के पीछे शिवाजी पार्क के पास पुड़ी सब्जी की दुकान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बदलते समय वॉल्व खराब होने से आग लगी थी। आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया कोई जनहानि नहीं हुई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved