Post Views 51
October 6, 2025
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में रविवार व सोमवार को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की गहन सफाई का विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के तहत रेलगाडिय़ों के कोचों की अंदरूनी एवं बाहरी हिस्सों की सफाई की गई। फर्श, सीटें, खिड़कियां, दरवाजे, शौचालय, वॉश बेसिन एवं पैंट्री क्षेत्र की धुलाई के साथ कीटाणुनाशक दवाओं से स्वच्छता सुनिश्चित की गई। ट्रेनों के भीतर और स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया तथा उद्घोषणाओं के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाई गई। इस अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर विशेष सफाई दलों द्वारा रेलगाडिय़ों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने समर्पण भाव से ट्रेनों के शौचालयों, कोचों एवं अन्य क्षेत्रों की सफाई कर यात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया कि वे रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved