Post Views 61
October 8, 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती के 142वें बलिदान दिवस और आर्य समाज के 150 वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष में वार्षिक मेले का आयोजन,
10 से 12 अक्टूबर तक पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान में आयोजित होगा वार्षिक मेला
महर्षि दयानंद सरस्वती परोप कारिणी सभा के तत्वाधान में ऋषि मेले का आयोजन होने जा रहा है।महर्षि दयानंद सरस्वती के 142वें बलिदान दिवस और आर्य समाज के 150 वें स्थापना के पूरे होने पर मेला आयोजित किया जाएगा। मेले का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान में होगा। परोप कारिणी सभा के मंत्री कन्हैयालाल आर्य ओर वानप्रस्थी ओम मुनि ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आर्य समाज स्थापना के 150 वें शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष में अजमेर में 10 से 12 अक्टूबर तक 3 दिवसीय ऋषि मेले का आयोजन होगा। मेले में देशभर से प्रमुख सन्यासी, वानप्रस्थी ,साधु महात्मा और आर्यजन सहित आर्य जगत के साधु सन्यासी और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में योग सत्र, सन्यास दीक्षा, सम्मान समारोह, वैदिक विषयों पर विभिन्न सत्र सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। महर्षि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर होने के कारण यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। प्रतिवर्ष की अपेक्षा अधिक आर्योजनों की उपस्थिति में विभिन्न आयोजनों के साथ महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved