Post Views 61
October 9, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत अशोक विहार कॉलोनी में मंदिर जा रही महिला के गले से चेन तोड़ने वाले आरोपियों के गले तक पहुंचे पुलिस के हाथ,
कोटा से दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर लाया गया अजमेर, दोनों के खिलाफ पूर्व में भी चेन स्नेचिंग सहित चोरी मारपीट लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे है दर्ज
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत मंदिर जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन स्नेचिंग करने वाले दो स्नैचर्स को पुलिस कोटा से गिरफ्तार कर अजमेर ले आई है। दोनों आरोपी राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बिना नंबर की बाईक से राह चलती बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बना कर फरार हो जाते थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ लूट,चोरी, मारपीट सहित आर्म्स एक्ट के दसियों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से अजमेर में वारदात के दौरान उपयोग में ली गई बिना नंबर की पल्सर बाइक भी बरामद की है।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि अशोक विहार कॉलोनी निवासी आशीष द्वारा थाने पर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी माता जी घर से निकल कर मंदिर जा रही थी। तभी बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर आए 2 बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गए। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और सीईओ रुद्र प्रताप शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी अरविंद सिंह चरण के नेतृत्व में टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।थाने के धर्मराज हेड कांस्टेबल, गोविंद शर्मा हेड कांस्टेबल, प्रेमाराम कांस्टेबल, रामनिवास कांस्टेबल ने सराहनीय कार्य करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जिसमें दोनों आरोपी वारदात अंजाम देने के बाद नसीराबाद की तरफ निकले। टीम ने होटल-ढाबों और टोल प्लाजों के कैमरे को चेक करते हुए इनका पीछा किया। अजमेर से कोटा तक करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। इस बीच गैंग को चिह्नित करते हुए कोटा के रहने वाले इम्तियाज खान (26) पुत्र सलीम खान और शाहरुख खान (28) पुत्र हबीब खान को पीछा करते हुए कोटा में धर दबोचा। पहचान शिनाख्तगी के लिए आरोपियों को भी बापर्दा रखा गया है।आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन और वारदात में उपयोग में ली गई पल्सर बाइक बरामद कर ली है।आरोपी इम्तियाज के खिलाफ 8 और शाहरुख के खिलाफ विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved