Post Views 91
October 9, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून में चोरी, ताले तोड़ नगदी व महंगे प्रोडक्ट ले उड़े चोर
अजमेर। क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने सैलून का शटर और ताले तोड़कर अंदर घुसकर नगदी और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स चोरी कर लिए।सुबह 10 बजे जब सैलून मालिक हेमंत वर्मा शॉप पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच में सामने आया कि चोर करीब 25 हजार की नगदी और महंगे सामान लेकर फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर नाराजगी जताते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved