Post Views 51
October 9, 2025
सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले सेवानिवृत कर्मचारियों ने इलाज में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आरजीएचएस योजना का अस्पताल ओर दवा काउंटर को भुगतान नहीं होने से व्यवस्था चरमराई
सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले रिटायर्ड कार्मिकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों इलाज में आ रही विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि आरजीएस योजना का समय पर भुगतान नहीं होने से अस्पताल और दवा काउंटर्स ना तो इलाज कर रहे हैं और ना ही दवाइयां दे रहे हैं ऐसे में रिटायर्ड कर्मचारियों को बीमारी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पूर्व में भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया था लेकिन अभी तक उसे पर कोई अमल नहीं हुआ है अगर ऐसा ही रहा तो सेवानिवृत कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे। ऑनलाइन पर्ची पर दवाई लिखने की बाध्यता खत्म करने एवं पुरानी व्यवस्था ही बहाल करने की भी मांग की गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved