Post Views 61
October 10, 2025
हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
कोटड़ा स्थित जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपट्री डीलर किया था जानलेवा हमला,पूरी वारदात में गोविंदा उर्फ गोविंद.मांगीलाल गुर्जर और जगदीश रावत हैं मास्टर माइंड,
अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने वाले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने 10 से 15 लाख रुपए देकर नानकानी को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी। पुलिस पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नानकानी पर प्रॉपर्टी विवाद में आरोपियों ने धोखे से बुला कर जान से मारने की नीयत से हमला किया था। आरोपी नानकानी को मरा समझ कर झाड़ियों में पटक कर फरार हो गए थे। घायल की पत्नी द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया। एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि टीम द्वारा मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान टीम ने मुख्य आरोपी मांगीलाल गुर्जर और गोविंद कंदरा को गिरफ्तार किया है। मांगीलाल के खिलाफ पूर्व में 7 और गोविंदा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस खूनी खेल का मास्टर माइंड मांगीलाल था जिसने लाखों रुपए देकर गोविंदा के जरिए बदमाशों को बुलवाया था ।
एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि यह पूरा प्रकरण जमीनों की खरीद फरोख्त से जुड़ा है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की नीयत से ही इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था इसलिए इस प्रकरण में नए कानून के तहत धारा जोड़ी गई है।एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर नए कानून की धारा 111 जो संगठित अपराध से संबंधित है इस मुकदमे में जोड़ा गया है। इसके अलावा मांगीलाल के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved