For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110772192
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: गेगल थाना अंतर्गत लोहा खान इलाके में घर की छत पर लौकी तोड़ने गई महिला ऊपर से गुजर रही 11000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन की आई चपेट में |  Ajmer Breaking News: करवा चौथ पर विवाहिताओं ने किया व्रत,ऋषि घाटी स्थित श्री चौथ माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपने पति परिवार की खुशहाली की मांगी मनोकामना  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर पशु मेले में इस बार निःशुल्क प्लॉट आवंटन की ऑनलाइन व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, राजस्थान सरकार और पशुपालन विभाग का डिजिटल नवाचार — |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक, अशोक तंवर मुख्य अतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मतभेद को बताया सामान्य |  Ajmer Breaking News: दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद , |  Ajmer Breaking News: अजमेर कोर्ट का आदेश: महिला बटालियन की पूर्व डिप्टी कमांडेंट यशविनी राजोरिया समेत चार पुलिस अधिकारी होंगे गिरफ्तार, बजट गबन का आरोप |  Ajmer Breaking News: कोटपूतली हाल जॉन्सगंज में रहने वाले रेल कर्मचारी को फाइनेंस स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून में चोरी, ताले तोड़ नगदी व महंगे प्रोडक्ट ले उड़े चोर | 

अजमेर न्यूज़: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार,

Post Views 61

October 10, 2025

कोटड़ा स्थित जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपट्री डीलर किया था जानलेवा हमला,पूरी वारदात में गोविंदा उर्फ गोविंद.मांगीलाल गुर्जर और जगदीश रावत हैं मास्टर माइंड,

हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
कोटड़ा स्थित जमीनी विवाद को लेकर प्रॉपट्री डीलर किया था जानलेवा हमला,पूरी वारदात में गोविंदा उर्फ गोविंद.मांगीलाल गुर्जर और जगदीश रावत हैं मास्टर माइंड,

अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज नानकानी पर जानलेवा हमला करने वाले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने 10 से 15 लाख रुपए देकर नानकानी को ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी। पुलिस पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 
शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी कारोबारी मनोज नानकानी पर प्रॉपर्टी विवाद में आरोपियों ने धोखे से बुला कर जान से मारने की नीयत से हमला किया था। आरोपी नानकानी को मरा समझ कर झाड़ियों में पटक कर फरार हो गए थे।  घायल की पत्नी द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दिया। एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि टीम द्वारा मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगह दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान टीम ने मुख्य आरोपी मांगीलाल गुर्जर और गोविंद कंदरा को गिरफ्तार  किया है। मांगीलाल के खिलाफ पूर्व में 7 और गोविंदा के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस खूनी खेल का मास्टर माइंड मांगीलाल था जिसने लाखों रुपए देकर गोविंदा के जरिए बदमाशों को बुलवाया था ।
एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि यह पूरा प्रकरण जमीनों की खरीद फरोख्त से जुड़ा है। आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की नीयत से ही इस घटनाक्रम को अंजाम दिया था इसलिए इस प्रकरण में नए कानून के तहत धारा जोड़ी गई है।एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर नए कानून की धारा 111 जो संगठित अपराध से संबंधित है इस मुकदमे में जोड़ा गया है। इसके अलावा मांगीलाल के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved