Post Views 51
October 10, 2025
गेगल थाना अंतर्गत लोहा खान इलाके में घर की छत पर लौकी तोड़ने गई महिला ऊपर से गुजर रही 11000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन की आई चपेट में मौके पर ही थोड़ा दम,
अजमेर के गेगल थाना अंतर्गत लोहखान इलाके में शुक्रवार सुबह हाई टेंशन विद्युत लाइन का करंट लगने से एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला छत पर लौकी तोड़ने गई थी हाथ में लोहे का सरिया लेकर पेड़ पर चढ़ी लौकी की बेल से लौकी तोड़ने के प्रयास में घर के ऊपर से गुजर रही 11000 किलो वाट की हाई टेंशन विद्युत लाइन से सरिया टकरा गया और वह हाई वोल्टेज की चपेट में जाकर मौके पर ही गिर गई इस दौरान एक बड़ा धमाका भी हुआ और इलाके की लाइट भी बंद हो गई आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी ऊपर देखा तो आज जैसी लगी थी जिस पर तत्काल महिला के घरवालों को सूचित किया और सभी लोग छत पर पहुंचे जहां करंट की चपेट में आने से महिला मृत अवस्था में पड़ी थी सभी लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मर्द घोषित कर दिया। गेगल थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
लोहाखान निवासी गोपाल लाल ने बताया कि उनकी पत्नी 63 वर्षीय कस्तूरी देवी छत पर लौकी तोड़ने के लिए गई थी। अचानक धमाके की आवाज आई और लाइट चली गई । पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि ऊपर आग लगी हुई है। छत पर जाकर देखा तो पत्नी छत पर गिरी हुई थी।
पति ने बताया कि हाथ में सरिया लेकर वह लौकी तोड़ने के लिए ऊपर गई थी। सरिया 11000 किलो वाट की लाइन से टच हो गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। मौके पर पत्नी के पैर जले हुए तो छाती फटी हुई थी। स्थानीय लोगों ने डंडों से पत्नी को अलग किया और जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved