Post Views 11
October 10, 2025
करवा चौथ पर विवाहिताओं ने किया व्रत,ऋषि घाटी स्थित श्री चौथ माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपने पति परिवार की खुशहाली की मांगी मनोकामना
साल में एक बार आने वाला करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस कठिन व्रत को करने के लिए महिलाएं कई दिन पूर्व से ही साज श्रृंगार की तैयारियां प्रारंभ कर देती हैं। यह व्रत पति और परिवार की खुशहाली और दीर्घायु के लिए किया जाता है। अजमेर के ऋषि घाटी स्थित घाटी वाले बालाजी मंदिर के नजदीक स्थित चौथ माता का मंदिर काफी प्राचीन है और यहां पूरे साल में आने वाली चार चौथ के अवसर पर विवाहित महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचती है। आज करवा चौथ के अवसर पर भी चौथ माता को पूजने के लिए बड़ी संख्या में विवाहिताएं पहुंची और विधि विधान से पूजा अर्चना करने के साथ चौथ माता से पति और परिवार की खुशहाली और दीर्घायु की प्रार्थना की। महिलाओं ने बताया कि खासकर पति और परिवार के लिए किए जाने वाला करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दिन निर्जला व्रत रखा जाता है रात को चंद्र भगवान को अर्घ्य देने के बाद उपवास खोल जाता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved