Post Views 11
October 10, 2025
दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद ,
24 घंटे राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे फायरमैन, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है फायर ब्रिगेड
दीपावली त्यौहार के मध्य नजर अजमेर नगर निगम का अग्निशमन दल पूरी तरह से मुस्तैद है। शुक्रवार को फायर स्टेशन अधीक्षक जेपी फुलवारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वैसे तो पूरे साल ही फायर ब्रिगेड राउंड द क्लॉक तैनात रहते हैं, किसी भी घटना दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता होती है, फिर भी दीपावली पर विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए सभी ब्रिगेड के कार्मिकों को मुस्तैद रखा गया है सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वाहनों को पूरी तरह से चाक चौबंद और तैयार करके रखा हुआ है।
फुलवारी ने बताया कि स्टाफ 24 घंटे रहता है हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है फिर भी प्रशासन के जो दिशा निर्देश है उसमें दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हमने स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ जो स्टाफ रहेगा हमारे पास में 24 घंटे का तैनात रहेगा जिसमें करीब 40 तो फायरमैन परमानेंट हैं और 20 कांटेक्ट बेस पर है, 8 ड्राइवर है 18 रेस्क्यूअर है इसके साथ ही अग्निशमन अधिकारी है और 24 घंटे रहेंगे। वर्तमान में एक इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किया है 0 145- 22 24 2900 वर्तमान में हमारे पास में 15 तो छोटी बड़ी गाड़ी है जो साढ़े 4 हजार लीटर की और साथ में सकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल भी रेडी है।
फुलवारी ने सभी व्यवसाईयों से अपील की है कि अपनी दुकान पर हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर रखें आग लगने के खतरों को टालें ,समय-समय पर बिजली के उपकरण और लाइनों की जांच करते रहे। वहीं उन्होंने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को देखते हुए जेएलएन अस्पताल में भी फायर एक्सटिंग्विशर की जांच की और वहां के स्टाफ को आग लगने के दौरान क्या सावधानी बरतनी है और क्या मुस्तैदी दिखानी है इसकी ट्रेनिंग भी दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved