For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110772014
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले से पहले विकास की रफ्तार तेज — जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने किए 5.86 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर मनोज मानकनी पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार, |  Ajmer Breaking News: गेगल थाना अंतर्गत लोहा खान इलाके में घर की छत पर लौकी तोड़ने गई महिला ऊपर से गुजर रही 11000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन की आई चपेट में |  Ajmer Breaking News: करवा चौथ पर विवाहिताओं ने किया व्रत,ऋषि घाटी स्थित श्री चौथ माता मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपने पति परिवार की खुशहाली की मांगी मनोकामना  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर पशु मेले में इस बार निःशुल्क प्लॉट आवंटन की ऑनलाइन व्यवस्था, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, राजस्थान सरकार और पशुपालन विभाग का डिजिटल नवाचार — |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की बैठक, अशोक तंवर मुख्य अतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मतभेद को बताया सामान्य |  Ajmer Breaking News: दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद , |  Ajmer Breaking News: अजमेर कोर्ट का आदेश: महिला बटालियन की पूर्व डिप्टी कमांडेंट यशविनी राजोरिया समेत चार पुलिस अधिकारी होंगे गिरफ्तार, बजट गबन का आरोप |  Ajmer Breaking News: कोटपूतली हाल जॉन्सगंज में रहने वाले रेल कर्मचारी को फाइनेंस स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट का लालच देकर 26 लाख 35 हजार रुपए की ठगी, |  Ajmer Breaking News: क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत वैशाली नगर स्थित रूपकला सैलून में चोरी, ताले तोड़ नगदी व महंगे प्रोडक्ट ले उड़े चोर | 

अजमेर न्यूज़: दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद ,

Post Views 11

October 10, 2025

24 घंटे राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे फायरमैन, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है फायर ब्रिगेड 

दीपावली के मध्य नजर नगर निगम के फायर स्टेशन पर पूरी फायर टीम रहेगी मुस्तैद ,

24 घंटे राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे फायरमैन, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है फायर ब्रिगेड 

दीपावली त्यौहार के मध्य नजर अजमेर नगर निगम का अग्निशमन दल पूरी तरह से मुस्तैद है। शुक्रवार को फायर स्टेशन अधीक्षक जेपी फुलवारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वैसे तो पूरे साल ही फायर ब्रिगेड राउंड द क्लॉक तैनात रहते हैं, किसी भी घटना दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचना हमारी पहली प्राथमिकता होती है, फिर भी दीपावली पर विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए सभी ब्रिगेड के कार्मिकों को मुस्तैद रखा गया है सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वाहनों को पूरी तरह से चाक चौबंद और तैयार करके रखा हुआ है।

फुलवारी ने बताया कि स्टाफ 24 घंटे रहता है हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है फिर भी प्रशासन के जो दिशा निर्देश है उसमें दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए हमने स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ जो स्टाफ रहेगा हमारे पास में 24 घंटे का तैनात रहेगा जिसमें करीब 40 तो फायरमैन परमानेंट हैं और 20 कांटेक्ट बेस पर है, 8 ड्राइवर है 18 रेस्क्यूअर है इसके साथ ही अग्निशमन अधिकारी है और 24 घंटे रहेंगे। वर्तमान में एक इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किया है 0 145- 22 24 2900 वर्तमान में हमारे पास में 15 तो छोटी बड़ी गाड़ी है जो साढ़े 4 हजार लीटर की और साथ में सकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल भी रेडी है।

फुलवारी ने सभी व्यवसाईयों से अपील की है कि अपनी दुकान पर हमेशा फायर एक्सटिंग्विशर रखें आग लगने के खतरों को टालें ,समय-समय पर बिजली के उपकरण और लाइनों की जांच करते रहे। वहीं उन्होंने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को देखते हुए जेएलएन अस्पताल में भी फायर एक्सटिंग्विशर की जांच की और वहां के स्टाफ को आग लगने के दौरान क्या सावधानी बरतनी है और क्या मुस्तैदी दिखानी है इसकी ट्रेनिंग भी दी है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved