Post Views 71
October 10, 2025
उदयपुर। शहर में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ट्रैफिक सिग्नल देगा। इसकी ट्रायल शुक्रवार से फतहपुरा चौराहे पर शुरू हो गई है। यह राजस्थान में पहली बार होगा जब ट्रैफिक के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग होगा। इससे चौराहे पर सिग्नल में खड़े वाहन ड्राइवरों को राहत मिलेगी। चौराहे पर जिस भी लेन में वाहन ज्यादा होंगे। AI उस लेन की रेड लाइट को ग्रीन सिग्नल दे देगा। ट्रैफिक डीएसपी अशोक आंजना ने बताया- शहर में सुबह और शाम को ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। जहां दबाव होगा, वहां पर AI लेन को खोल देगा और लेन खाली हो जाएगी। उन्होंने बताया कि फतहपुरा चौराहे पर ट्रायल के तौर पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं। कुछ दिन इसके जरिए ही सिस्टम काम करेगा। फिलहाल केवल फतहपुरा चौराहे पर ही इसका इस्तेमाल किया जाएगा। मैनेजमेंट के अधिकारी इसके रिजल्ट का रिव्यू करेंगे। रिजल्ट सही रहने के बाद अन्य चौराहों पर भी इसे लागू किए जाने की योजना बनाई जाएगी। ये सिस्टम शुरुआत में सुबह से रात तक अलग-अलग समय में रहने वाले ट्रैफिक दबाव की जानकारी भी देगा। हर दिशा में लगे कैमरे ट्रैफिक दबाव की मॉनिटरिंग करेंगे। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के सायरन को पहचान कर उनको पहले निकालने के लिए यह सिग्नल को तुरंत ग्रीन कर देगा। पूरा AI सिस्टम मोबाइल एप से कंट्रोल किया जा सकेगा। एक चौराहे पर इस सिस्टम को लगाने में करीब 10 लाख रुपए का खर्चा आ रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved