Post Views 01
September 20, 2025
हिन्दू मुस्लिम ने मिल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियाँ मनाई
मुल्क भर मे I love मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) के अहतराम मे हर मज़हब ओ मिल्लत के अक़ीदत मंद खड़े नज़र आ रहे है। अजमेर शहर के रेलवे लोको केरीज़ कारखाना एकता हॉल मे हिन्दू मुस्लिम ने मिल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियाँ मनाई। कानपुर मे आई लव मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बैनर पर एतराज करने वालो को अजमेर से हिन्दू भाइयो ने ईद मिलाद के ज़रिए आइना दिखाया है। कैरिज कारखाना हॉल मे मुनाकीदा जलसे मे हिन्दू भाइयो ने ना सिर्फ शिरकत की बल्कि खुल कर रहमतुल्लिल आलमीन की शान मे क़सीदे भी पढ़े। रेलवे के एकता हॉल मे ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कौमी यकज़हती पर जोर दिया गया। जहाँ हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मानया और मुल्क की सलामती और तरक्की की खूसूसी दुआ की गई। U-P-R-M-S असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी दीपक उपाध्याय के मुताबिक हर साल रेलवे अफसरान और मुलाज़मीन मिलकर जश्न ईद मिलादुन्नबी का जश्न मनाते है। जिसमे हर कौमो मिल्लत के आशिके रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) ने शिरकत की । जश्ने मिलाद की महफिल का इनेकाद सीरत ए पाक जुमा कमेटी के ज़ेरे अहतेमाम हुआ। कमेटी के अब्दुल हफ़िज़ खान ने बताया की मिलाद की महफिल मे मेहमाने खूसूसी विकास आनंद, रेलवे कैरिज कारखाना डिप्टी रितेश शर्मा, अशोक कुमार मीणा, डॉक्टर इंसाफ अली, डॉक्टर इमरान अली समेत दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने शिरकत की। कमेटी के मेंबर जाहिद खान के मुताबिक महफिल मे नात शरीफ और मनकबत के खूबसूरत नज़राना पेश किये गए। जहाँ सरकारे दो आलम की सीरत ओ शरीयत पर अमल और नसीहतो पर चलने की दुआ मांगी गई ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved