Post Views 01
September 20, 2025
लैटरल एंट्री को लेकर ग्रुप वन और ग्रुप 2 के चिकित्सक हुए आमने-सामने, ग्रुप 2 के डॉक्टर्स बता रहे हैं सही तो ग्रुप 1 के डॉक्टर्स जता रहे हैं विरोध
सरकार द्वारा घोषित लैटरल एंट्री विवाद में अब अजमेर के डॉक्टर्स आमने-सामने हो गए हैं। शनिवार को ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन ग्रुप 2 के डॉक्टर्स ने अस्पताल की कैजुअल्टी के बाहर प्रदर्शन करते हुए लैटरल एंट्री का समर्थन किया।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के डॉक्टर्स लैटरल एंट्री के विरोध में पिछले 6 दिनों से धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सीनियर डॉक्टर बलराम बच्चानी ने बताया कि ऑल राजस्थान में सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन ग्रुप 2 के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा टीचर्स की कमी पूर्ति करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता है। हाल ही में जारी एनएमसी के नए नियम अनुसार ग्रुप 2 के डिग्री धारी- डिप्लोमा धारी चिकित्सा को जो की 220 बेडेड चिकित्सकों को निर्धारित न्यूनतम अनुभव रखते हैं। उन्हें चिकित्सा शिक्षक शिक्षकों के रिक्त पदों में समायोजित करने के क्रम में सरकार द्वारा कमेटी गठन का संगठन इसका पूर्ण समर्थन और प्रशंसा करती है।
डॉक्टर इब्राहिम खान ने कहा कि यह कदम न केवल चिकित्सक शिक्षक शिक्षकों की कमी पूर्ति सुनिश्चित करेगा बल्कि अधिक योग्य व अनुभवी चिकित्सकों ग्रुप 2 के अनुभव का प्रत्यक्ष लाभ मेडिकल छात्रों व मरीजों को मिलेगा।
राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन ग्रुप 1 के चिकित्सा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार मेडिकल छात्रों को राज्य की जनता के हितों के विपरीत है। साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निर्देशों की स्पष्ट अवेहलना भी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved