For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 109476444
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News:  हिन्दू मुस्लिम ने मिल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियाँ मनाई  |  Ajmer Breaking News: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन का 22वां वार्षिक अधिवेशन |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 158 में बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित, |  Ajmer Breaking News: संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मनोरोग विभाग की ओपीडी में बर्थ-डे पार्टी के दौरान मीट पकाने और खाने का वीडियो वायरल |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना अंतर्गत भजनगंज में छाछ व सब्जी बेचने वाली महिला को ठग ने बनाया शिकार, आधा तोला सोने का ताबीज उतरवा कर हुआ फरार |  Ajmer Breaking News: कोबरा टीम राजस्थान के  संस्थापक सुखदेव भट्ट ने नाग नागिन का जोड़ा जिसे धामण सांप भी कहा जाता है जिसकी लंबाई 8 से 9 फिट है पैतृक गांव से किया रेस्क्यू  |  Ajmer Breaking News: लैटरल एंट्री को लेकर ग्रुप वन और ग्रुप 2 के चिकित्सक हुए आमने-सामने, ग्रुप 2 के डॉक्टर्स बता रहे हैं सही तो ग्रुप 1 के डॉक्टर्स जता रहे हैं विरोध |  Ajmer Breaking News: भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों में हुआ 150 यूनिट रक्तदान और स्वास्थ जांच शिविर में 500 लोग हुए लाभान्वित |  Ajmer Breaking News: अजमेर शरीफ मे एक रोज़ा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा मुनाकीद जलसे मे सीरत उन्नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का खूसूसी ब्यान हुआ। |  Ajmer Breaking News: 83 आरएएफ बटालियन का फ्लैग मार्च, पुष्कर में संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण,साम्प्रदायिक तनाव से निपटने के लिए आरएएफ का फ्लैग मार्च, | 

अजमेर न्यूज़: लैटरल एंट्री को लेकर ग्रुप वन और ग्रुप 2 के चिकित्सक हुए आमने-सामने, ग्रुप 2 के डॉक्टर्स बता रहे हैं सही तो ग्रुप 1 के डॉक्टर्स जता रहे हैं विरोध

Post Views 01

September 20, 2025

यह कदम न केवल चिकित्सक शिक्षकों की कमी पूर्ति करेगा बल्कि अधिक योग्य व अनुभवी चिकित्सकों ग्रुप 2 के अनुभव का प्रत्यक्ष लाभ मेडिकल छात्रों व मरीजों को मिलेगा। 

लैटरल एंट्री को लेकर ग्रुप वन और ग्रुप 2 के चिकित्सक हुए आमने-सामने, ग्रुप 2 के डॉक्टर्स बता रहे हैं सही तो ग्रुप 1 के डॉक्टर्स जता रहे हैं विरोध


सरकार द्वारा घोषित लैटरल एंट्री विवाद में अब अजमेर के डॉक्टर्स आमने-सामने हो गए हैं। शनिवार को ऑल राजस्थान इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन ग्रुप 2 के डॉक्टर्स ने अस्पताल की कैजुअल्टी के बाहर प्रदर्शन करते हुए लैटरल एंट्री का समर्थन किया। 
वहीं दूसरी ओर राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन के डॉक्टर्स लैटरल एंट्री के विरोध में पिछले 6 दिनों से धरना देकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 
सीनियर डॉक्टर बलराम बच्चानी ने बताया कि ऑल राजस्थान में सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन ग्रुप 2 के डॉक्टर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा टीचर्स की कमी पूर्ति करने हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता है। हाल ही में जारी एनएमसी के नए नियम अनुसार ग्रुप 2 के डिग्री धारी- डिप्लोमा धारी चिकित्सा को जो की 220 बेडेड चिकित्सकों को निर्धारित न्यूनतम अनुभव रखते हैं। उन्हें चिकित्सा शिक्षक शिक्षकों के रिक्त पदों में समायोजित करने के क्रम में सरकार द्वारा कमेटी गठन का संगठन इसका पूर्ण समर्थन और प्रशंसा करती है। 

डॉक्टर इब्राहिम खान ने कहा कि यह कदम न केवल चिकित्सक शिक्षक शिक्षकों की कमी पूर्ति सुनिश्चित करेगा बल्कि अधिक योग्य व अनुभवी चिकित्सकों ग्रुप 2 के अनुभव का प्रत्यक्ष लाभ मेडिकल छात्रों व मरीजों को मिलेगा। 
राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन ग्रुप 1 के चिकित्सा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार मेडिकल छात्रों को राज्य की जनता के हितों के विपरीत है। साथ ही राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के निर्देशों की स्पष्ट अवेहलना भी है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved