Post Views 01
September 19, 2025
83 आरएएफ बटालियन का फ्लैग मार्च, पुष्कर में संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण,साम्प्रदायिक तनाव से निपटने के लिए आरएएफ का फ्लैग मार्च,
पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर, जयपुर घाट व बेद खबाद हाउस का किया निरीक्षण
83 आरएएफ बटालियन की टीम ने 16 से 20 सितंबर तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में डेमोग्राफी चेक और फ्लैग मार्च की रूटीन एक्सरसाइज शुरू की है। शुक्रवार को पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा मंदिर से इस अभ्यास का आगाज हुआ। टीम ने मुख्य बाजार, जयपुर घाट और सनसेट प्वॉइंट सहित संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद इजरायली धर्म स्थल बेद खबाद हाउस पर भी विशेष जांच और फ्लैग मार्च निकाला गया। असिस्टेंट कमांडेंट नंदिनी शर्मा ने बताया कि यह "डीफीमराइजेशन एक्सरसाइज" आरएएफ की वार्षिक प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य संभावित दंगा, साम्प्रदायिक तनाव या प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में आधे घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई करना है। इस दौरान इलाके की जनसंख्या, प्रवेश और निकास मार्ग, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों और विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान स्थानीय राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों और बलवाई प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। इससे अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित और कारगर कार्रवाई की जा सकेगी। टीम ने बताया कि निरीक्षण के बाद विभिन्न क्षेत्रों का सांकेतिक मानचित्र भी तैयार किया गया है, जिससे किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरंत नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।अभ्यास के दौरान पुष्कर थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौड़, सीआईडी जोन प्रभारी शक्ति सिंह और थाने का जाप्ता मौजूद रहा। डेमोग्राफी चेकिंग एक्सरसाइज में दो टीमों के अधिकारी और बल के अन्य जवानों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved