Post Views 01
September 20, 2025
भारतीय जनता पार्टी के तीन मंडलों में हुआ 150 यूनिट रक्तदान और स्वास्थ जांच शिविर में 500 लोग हुए लाभान्वित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के तहत मुख्य रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। शहर के विभिन्न डिस्पेंसरी और सैटेलाइट अस्पताल में कैंप लगाकर महिला,युवा,बुजुर्ग आदि के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और हाथों हाथ रिपोर्ट दी जा रही है ,इस तरह के अनेक जन सेवा के कार्य किये जा रहे हैं। सेवा पखवाड़ा 15 दिवसीय एक जन सेवा अभियान है जिसमें मोदी जी के जन सेवा दृष्टिकोण के अनुरूप समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया, कैंसर, दुर्घटना आदि इमरजेंसी में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
जिला महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अभियान में पार्टी कार्यकर्ता, जनता प्रतिनिधि, युवा सामाजिक संस्थाएं, स्वास्थ्य एवं डिस्पेंसरी एवं अस्पतालों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ।
इसका मुख्य उद्देश्य सेवा भावना का विस्तार एवं लोगों को स्वास्थ्य चेतना और समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।
आज के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दीपेंद्र लालवानी, सतीश बंसल, भारती श्रीवास्तव, जिला मंत्री चंद्रश सांखला, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त नारी नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें सभी महिलाओं की समस्त तरह की जांच सभी सीएससी, पीएससी और जिला अस्पताल में निशुल्क की जा रही है इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के चिकित्सालय भी सहयोगी हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved