Post Views 01
September 20, 2025
संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मनोरोग विभाग की ओपीडी में बर्थ-डे पार्टी के दौरान मीट पकाने और खाने का वीडियो वायरल होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इस बात की जानकारी जैसे ही अस्पताल अधीक्षक सहित अस्पताल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने आनन फानन में एक कमेटी का गठन कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश पारित कर दिए।नियमों की अनदेखी कर अस्पताल में किए गए इस आयोजन को लेकर अधीक्षक ने नाराज़गी जाहिर करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।
घटना तीन चार दिन पहले सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर प्रेम की पत्नी रेखा का जन्मदिन की है। पार्टी सुपरवाइजर ने ही ऑर्गेनाइज की थी। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर के हॉल में बाकायदा केक काटा गया।केक काटकर कोल्ड ड्रिंक और केक सफाई कर्मचारियों में बांटा गया। पार्टी में एक होमगार्ड भी शामिल था। मनोरोग विभाग में मीट पकाने और सामूहिक भोज का वीडियो भी बनाया गया। मीट बनकर तैयार हो गया, तो उसकी खुशबू फैलते ही वार्ड में भर्ती मरीज और उनके परिजन भी वहां पहुंच गए। किसी व्यक्ति ने इन दोनों पार्टियों के वीडियो जेएलएन हॉस्पिटल के सोशल मीडिया ग्रुप में डाल दिए। वीडियो अपलोड होने के कुछ समय बाद ही डिलीट भी कर दिए गए। इससे पहले ही कुछ स्टाफ ने उन्हें डाउनलोड कर लिया।
जेएलएन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने कहा कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की बर्थडे पार्टी करने पर पाबंदी है। इस मामले की जांच के लिए मेट्रन नर्सिंग के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। डॉ. खरे ने कहा कि जो भी इस घटना में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जांच कमेटी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved