Post Views 01
September 20, 2025
अलवर गेट थाना अंतर्गत भजनगंज में छाछ व सब्जी बेचने वाली महिला को ठग ने बनाया शिकार, आधा तोला सोने का ताबीज उतरवा कर हुआ फरार
अलवर गेट थाना अंतर्गत भजनगंज में छाछ और सब्जी बेचने वाली ग्रामीण महिला से दिनदहाड़े एक शातिर ठग बातों में उलझा कर गले में पहना आधा तोले सोने का ताबीज उतरवा कर ले गया।
ठग ने पहले महिला को 10 किलो छाछ खरीदने और बाद में किसी को नौकरी दिलाने का लालच देकर विश्वास में लिया। जब तक महिला को ठगी का एहसास हुआ, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। पीड़िता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि पीड़िता मंगला पेटल की ढाणी, चीतो का बास ग्राम सेदरिया निवासी सेना (40) पत्नी बद्री चीता ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह शिव मंदिर भजनगंज में खट्टी छाछ और सब्जी बेचती है। 19 सितंबर को दोपहर 12 बजे वह सब्जी व छाछ बेचकर घर जा रही थी। तभी एक अनजान व्यक्ति ने उसे रोककर पूछा कि क्या उसके पास 10 किलो छाछ है। इस पर उसने बताया कि आज तो सारी छाछ बिक गई है, कल लाकर दे सकती हूं। उस अनजान व्यक्ति ने कहा कि उसके सेठजी की बच्ची की शादी में 10 किलो छाछ की आवश्यकता है, इसलिए वह कल ला दे। उसने यह भी कहा कि अगर उसके गांव में या उसका कोई परिचित आदमी हो तो वह उसे नौकरी दिलवा देगा। नौकरी करने वाले को 18 हजार रुपए तनख्वाह मिलेगी और जिसे नौकरी करनी है, उसे 20 तारीख को बुला लेना। उसी समय उस अनजान व्यक्ति ने सेना के गले में पहने हुए ताबीज को देखकर कहा कि ऐसा ही ताबीज उसकी सेठजी को अपनी बच्ची की शादी में बनवाना है। इसके बाद उसने ताबीज सेठजी को दिखाने के लिए मांगा, तो सेना ने उसकी बातों पर विश्वास कर सोने का ताबीज मोती की माला सहित उतारकर उसे दे दिया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया, तो सेना चिल्लाई। वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने अनजान आदमी को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को फुटेज को खंगाला जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved