Post Views 31
September 20, 2025
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 सितंबर को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उदयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और इसके बाद मीडिया से बातचीत की। पत्रकार वार्ता के दौरान जब बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत की हालिया टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो मदन राठौड़ ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि बांसवाड़ा की जनता से पूछिए कि वे कितनी खुश हैं। जिनकी जमीनें अधिग्रहित हुईं, उन्हें बाजार दर से दस गुना ज्यादा मुआवजा मिला। उन्होंने सांसद रोत पर आरोप लगाया कि वे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जो एक सांस्कृतिक दुराचार है। उन्होंने कहा कि सांसद को विकास का एजेंडा सामने लाना चाहिए, समाज को बांटने की बातें नहीं करनी चाहिए। इसी दौरान मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के विवादित बयान पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा का रुख स्पष्ट है कि ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावना आहत हो। बिना इतिहास पढ़े किसी शासक की प्रशंसा या आलोचना करना गलत है। यह एक आपत्तिजनक वक्तव्य था और कुलपति को ऐसा नहीं कहना चाहिए था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved