Post Views 31
September 20, 2025
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के विवादित बयान को लेकर छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। करणी सेना के आह्वान पर शनिवार को सर्व समाज के लोग एकत्र हुए और बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश कर प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सामाजिक संगठनों की मुख्य मांग है कि कुलपति को तत्काल पद से हटाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक कुलपति सुनीता मिश्रा को हटाया नहीं जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी के कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं। एक महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया कि कुलपति द्वारा उनके प्रति असभ्य और गलत भाषा का प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि विवाद की शुरुआत उस बयान से हुई, जिसमें कुलपति ने एक कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था। इस बयान के बाद से एबीवीपी द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जबकि एनएसयूआई के कुछ छात्र नेता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। शुक्रवार को छात्रों ने महाराणा प्रताप का मुखौटा पहनकर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली और नारेबाजी की। वहीं, आज भूख हड़ताल पर बैठे एक एनएसयूआई छात्र नेता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved