Post Views 11
September 19, 2025
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लगातार छठे दिन धरना प्रदर्शन किया और यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया। छात्रों ने महाराणा प्रताप का मुखौटा पहनकर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली। प्रशासनिक भवन के बाहर धरना देकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने दोहराया कि जब तक कुलपति को पद से नहीं हटाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और कॉलेज बंद रहेंगे। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कुलपति द्वारा औरंगजेब को कुशल शासक बताए जाने वाले बयान पर विरोध प्रदर्शन हुआ था। मंगलवार शाम को कुलपति जब प्रशासनिक भवन पहुंचीं, तो छात्र नेताओं ने उनके चेंबर के चौनल गेट पर बाहर से ताला लगा दिया और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। कुलपति लगभग 6 घंटे तक भवन में ही बंद रहीं। रात 11.30 बजे उन्हें सुरक्षा घेरे में उनके निवास स्थान पहुंचाया गया। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। इधर, एबीवीपी के साथ एनएसयूआई के छात्र भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार को बंद कर एनएसयूआई के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्रों के भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है। छात्रों का कहना है कि कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा को जब तक यूनिवर्सिटी से हटा नहीं दिया जाता तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved