Post Views 11
September 14, 2020
विधायक व एसडीओ ने अस्पताल प्रशासन को दी सख्त हिदायत
कोरोना मरीजो के ईलाज के प्रति लापरवाही बरतने की खबर के बाद चेता प्रशासन
ब्यावर,(हेमन्त साहू)। राजकीय अमृतकौर अस्पताल में उपचाररत कोरोना मरीजो के ईलाज के प्रति लापरवाही बरतने की शिकायत मिलने के बाद संभागीय आयुक्त डॉ आरुषि मालिक के निर्देश पर एसडीओ श्वेता चौहान, विधायक शंकर सिंह रावत ने अस्पताल पहुचकर कोविड मरीजो की सुध ली। इस दौरान विधायक रावत ने एसडीओ की मौजुदगी में अस्पताल पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव को अस्पताल की व्यवस्था सुचारु करने व मरीजो के ईलाज के प्रति लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी। शनिवार को एडवोकेट नीलेश बुरड के पिता के ईलाज में डॉ. विवेक भटनागर द्वारा लापरवाही बरतने की खबर से प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए रविवार को एसडीओ ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया व पीएमओ व चिकित्सको को मरीजो के ईलाज में कोताही नही बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान परेशान मरीज के पुत्र नीलेश बुरड ने पीएमओ कक्ष में एसडीओ को अस्पताल के डॉ. विवेक भटनागर को ईलाज के प्रति लापरवाही बरतने का जिम्मेदार बताया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved