July 22, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: राक में गायब 39 भारतीयों को लेकर सरकार को भरोसा है कि वो सुरक्षित हैं. वहीं ISIS आतंकियों के चंगुल से बचकर भारत लौटा गुरदासपुर का हरजीत का दावा है कि आतंकियों ने उसके सामने ही सभी लोगों को मार दिया. पर उसकी बात पर किसी ने यकीन नहीं किया. साथ ही अगवा हुए भारतीयों के परिजनों को उम्मीद है कि उनके अपने आज नहीं तो कल लौट आएंगे.
July 22, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका के पेंटागन ने भारत और चीन से डोकलाम पर जारी विवाद पर सीधी वार्ता कर इसे सुलझाने की अपील की है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा, हम भारत एवं चीन के तनाव को घटाने की खातिर प्रत्यक्ष वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसमें किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं हो.
July 21, 2017
July 21, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एच1बी वीजा के बारे में बात की थी. यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाते हुए मोदी ने ट्रंप से कहा था कि भारत के आईटी प्रोफेशनल्स ने अमेरिका को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अगर उनका नुकसान होता है, तो यह दोनों देशों के लिए बुरा होगा.
July 21, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: टर्की और ग्रीक अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को एथेंस सागर में प्रमुख टर्की और यूनानी पर्यटन स्थलों के निकट भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई. भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है. यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप, जो 1:31 बजे (गुरुवार को 2231 GMT) मुगल प्रांत में दक्षिण-पश्चिमी तटीय शहर मर्मारिस में आया. कोस के महापौर जॉर्ज किरिटिस ने बताया कि इस भूकंप से ग्रीक द्वीप में कम से कम दो लोग मारे गए और कई घायल हुए. ग्रीस की अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसने क्षतिग्रस्त बिल्डिंग से तीन घायल व्यक्तियों को बचाया था.
July 20, 2017
July 20, 2017
July 20, 2017
July 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच बैठक हुई. उन्होंने इस बैठक के महत्व को कम करते हुए कहा कि बैठक में कुछ भी गुप्त या गोपनीय नहीं है. पहले इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई थी.
July 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका देते हुए उसे आतंकवादियों के लिए पनाहगाह वाला देश बताया है. यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है. अमेरिका के इस कदम पर गृह मंत्रालय और भारत के दूसरे नेताओं की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के कई नेताओं ने कहा है कि अब संयुक्त राष्ट्र को भी यह घोषित करना चाहिए कि पाकिस्तान आतंक का पनाहगाह देश है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved