June 13, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मोटरसाइकिल और एक लाख नकद की मांग पूरी न होने पर पति ने फोन से तीन तलाक बोल दिया। तलाक-तलाक-तलाक सुन कर पत्नी अवाक रह गई। वह कोई जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पति ने फोन काट दिया। पत्नी दोबारा फोन मिलाती रही पर पति ने फोन रिसीव नहीं किया। पीड़िता ने मंगलवार को परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर दी है।
June 13, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-पेट्रोल-डीजल के दामों में 16 जून से हर रोज होने वाले बदलाव की योजना के तहत ग्राहक हर रोज तेल के बदले भाव की जानकारी अपने मोबाइल की मदद से जान सकेंगे। वहीं पेट्रोल पम्प भी हर रोज के बदले दाम बड़े अक्षरों में बोर्ड पर चस्पा करेंगे। दामों में बदलाव हर दिन रात आठ बजे होगा और उसी रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
June 13, 2017
June 13, 2017
June 13, 2017
June 13, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: गुजरात के अमरेली शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर चूड़ियां फेंकने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को आज हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि तकरीबन 20 साल की उम्र के व्यक्ति की पहचान अमरेली जिला के मोटा भंडारिया गांव निवासी केतन कासवाला के तौर पर हुई है.
June 13, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: मंदसौर जिले में किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने 46 एफआईआर दर्ज की हैं. इन सभी मामलों में प्रदर्शनकारी किसानों पर हिंसा और आगजनी फैलाने के केस दर्ज किए गए हैं, लेकिन पुलिस के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में कर्जमाफी और फसलों की उचित मांग को लेकर किसानों ने जगह-जगह उग्र प्रदर्शन किया था.
June 13, 2017
June 13, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय शहरी विकास तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने भुवनेश्वर में कहा, हम चाहते हैं कि अगला राष्ट्रपति सर्वसम्मति से चुना जाए. सर्वसम्मत उम्मीदवार के लिए हम विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि राजग इस मुद्दे पर ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) के साथ बातचीत के खिलाफ नहीं है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved