Post Views 771
June 13, 2017
रिपोर्ट- मोटरसाइकिल और एक लाख नकद की मांग पूरी न होने पर पति ने फोन से तीन तलाक बोल दिया। तलाक-तलाक-तलाक सुन कर पत्नी अवाक रह गई। वह कोई जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद पति ने फोन काट दिया। पत्नी दोबारा फोन मिलाती रही पर पति ने फोन रिसीव नहीं किया। पीड़िता ने मंगलवार को परिवारीजनों के साथ कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर दी है।
लहरपुर कस्बे के आजादनगर कटरा मोहल्ला निवासिनी गुड़िया ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी शादी आजादनगर निवासी महताब आलम उर्फ सद्दाम से घर वालों ने मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ की थी। घरवालों ने दान-दहेज भी दिया था। गुड़िया के अनुसार शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद ससुरालीजनों ने एक लाख रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल लाने की मांग रख दी। उसने ससुरालीजनों को लाख दुहाई दी कि उसके मां-बाप मर चुके हैं। दादी और भाइयों ने मिलकर किसी तरह शादी की है। अब उसकी दादी और भाइयों के पास ऐसी स्थिति नहीं है कि वह आप लोगों की मांग पूरी कर सकें। इस बात पर उसे मारा-पीटा जाने लगा। कई-कई दिन तक भूखा रखा गया। गुड़िया के अनुसार उसके छोटे भाई की शादी एक माह पूर्व थी। इसी दौरान उसका पति गुड़िया को मायके लहरपुर कोतवाली के खानपुर सादात गांव छोड़ गया। पति सद्दाम ने कहा कि शादी के बाद लेने आऊंगा। सोमवार को शाम पांच बजे सद्दाम ने गुड़िया को फोन कर एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल साथ लाने की मांग की। गुड़िया ने सद्दाम से घर की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मना किया तो सद्दाम ने तलाक-तलाक-तलाक कह कर फोन काट दिया।
गुड़िया के अनुसार फोन पर तीन तलाक सुन कर उसके नीचे से जमीन ही खिसक गई। फोन काटने के बाद पति सद्दाम से उसने कई बार बात करने की कोशिश की पर उसने फोन नहीं उठाया। थक-हार कर मंगलवार को गुड़िया अपनी दादी, भाई और अन्य परिवारीजनों को साथ लेकर लहरपुर कोतवाली पहुंची। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी सुरेश चन्द्र ओमहरे ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। पीड़िता को न्याय दिलवाया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved