Post Views 821
June 13, 2017
रिपोर्ट-कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता संदीप दीक्षित द्वारा थलसेना प्रमुख पर दिए गए विवादास्पद बयान को गलत करार दिया। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा, भारतीय सेना देश के लिए काम करती है। सेना प्रमुख के बारे में किसी नेता को टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।बेंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, किसी ने आज मुझे बताया कि एक कांग्रेस नेता ने थलसेना प्रमुख के बारे में टिप्पणी की है। यह पूरी तरह से गलत है।
दीक्षित ने खेद जताया
इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सीपी जोशी ने कहा कि संदीप दीक्षित के खेद जताने और अपना बयान वापस लेने के बाद यह मामला खत्म हो चुका है। गौरतलब है कि बीते रविवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख को ‘सड़क का गुंडा’ बताया था। दीक्षित के इस बयान के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved