June 20, 2017
June 20, 2017
June 20, 2017
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए दूध का खरीद मूल्य प्रति लीटर तीन रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. खुदरा बिक्री मूल्य फिलहाल अपरिवर्तित रखे गए हैं. राज्य के डेयरी विकास मंत्री महादेव जांकर ने कहा, नयी दरें 21 जून से लागू होंगी लेकिन खुदरा ग्राहकों के लिए दूध की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी ने रामनाथ कोविंद का नाम आगे किया है. उनके नाम पर विपक्ष बंटा हुआ नजर आ रहा है. कांग्रेस, लेफ्ट, तृणमूल के कोविंद के नाम पर राज़ी होने की संभावना बेहद कम है जबकि बीजेडी, टीआरएस जैसे कई विपक्षी दलों ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नाम का समर्थन किया है. वहीं शिवसेना फ्री में समर्थन देने के मूड में नहीं है.
June 20, 2017
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: भारत में राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका अमेरिका की तरह नहीं है. यहां पर संविधान में राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया निहित है. माना जाता है कि भारत के संविधान निर्माताओं ने विभिन्न देशों की चुनाव पद्धतियों का खासा अध्ययन करने के बाद कई अच्छे प्रावधानों को शामिल किया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई, 2017 को खत्म हो रहा है. वहीं उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त, 2017 को खत्म होने वाला है. उपराष्ट्रपति को जहां लोकसभा और राज्यसभा के इलेक्टेड एमपी चुनते हैं, वहीं राष्ट्रपति को इलेक्टोरल कॉलेज चुनता है
June 20, 2017
June 20, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन पर सोमवार रात एक 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि रात 9 बजे जहांगीरपुरी की ओर जा रही ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
June 19, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में 21 जून को होने वाले कार्यक्रम से पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ प्रदेश के गवर्नर राम नाईक भी थे। रमाबाई रैली स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाईक ने फुल ड्रेस रिहर्सल भी देखी। बता दें कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे।
June 19, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी मनाने में पार्टी के विस्तार के लिए किए गए कामों की समीक्षा के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया है। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के दो महामंत्री पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सामने शताब्दी वर्ष में किए गए कामों का लेखा-जोखा पेश करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved