Post Views 811
June 19, 2017
नेशनल रिपोर्ट – अपराधियों की गिरफ्तारी में नाकाम क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को रविवार देर रात एसएसपी सोनिया सिंह ने भंग कर दिया। पूरी टीम लाइन हाजिर कर दी गई है। नए सिरे से टीम का गठन होगा। एसएसपी ने स्वाट टीम को 43 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार रने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 9 जून को दिए गए टास्क की तीन दिन बाद 12 जून को समीक्षा की गई तो स्थिति संतोषजनक नहीं थी। पूरी टीम को चेतावनी देते हुए एक मौका और दिया। रविवार को जब दोबारा समीक्षा की तो नतीजा शून्य रहा। इसके बाद एसएसपी ने स्वाट टीम को भंग करने का फैसला लिया। इस टीम में दो इंस्पेक्टर, चार सब इंस्पेक्टर और बारह सिपाही थे।
इन्हें किया गया लाइनहाजिर
स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर केके सिंह, इंस्पेक्टर किशोर कुमार सिंह, दरोगा मोहम्मद आतिफ, सूर्य प्रताप सिंह, राजेश कुमार, राजदेव राम प्रजापति, सिपाही मोहम्मद अहमद, नीरज कुमार, राजवीर, रवि कुमार, खैरुल बसर, सुनील कुमार, निजामुद्दीन, समरेन्द्र बहादुर सिंह, सीतेश, दुर्गेशमणि, अमित तिवारी और अजय सेंगर शामिल थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved