Post Views 11
June 20, 2017
नेशनल रिपोर्ट – महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के फायदे के लिए दूध का खरीद मूल्य प्रति लीटर तीन रुपये बढ़ाने का फैसला किया है. खुदरा बिक्री मूल्य फिलहाल अपरिवर्तित रखे गए हैं.
राज्य के डेयरी विकास मंत्री महादेव जांकर ने कहा, नयी दरें 21 जून से लागू होंगी लेकिन खुदरा ग्राहकों के लिए दूध की दरों में कोई बदलाव नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि दूध के दाम को बढ़ाने का फैसला एक समिति की सिफारिश पर किया गया है. राज्य सरकार ने दूध के खरीद दाम के संशोधन के लिए इस समिति का गठन किया था. जांकर ने कहा, नयी दरों के मुताबिक डेयरियां अब गाय दूध 24 रुपए प्रति लीटर के बजाय 27 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेंगी.
इसी तरह, भैंस का दूध अब 33 रुपये प्रति लीटर के बजाय 35 रपये प्रति लीटर की दरसे खरीदा जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved