January 24, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने आईं इंदौर की बंजारन मोनालिसा की किस्मत बदलने वाली है। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी अगली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए साइन करने का फैसला किया है। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के पिता से फोन पर संपर्क कर उनकी बेटी को फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है। वर्तमान में मोनालिसा महाकुंभ नगर में नहीं हैं, इसलिए फिल्म निर्माता ने घोषणा की है कि वे जल्द ही इंदौर स्थित उनके गांव जाकर उनसे मिलेंगे और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। महाकुंभ में माला बेचने आईं मोनालिसा की सादगी और व्यक्तित्व ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनकी कड़ी मेहनत और अनोखी पहचान ने सनोज मिश्रा को प्रभावित किया, जिसके चलते उन्हें यह बड़ा अवसर मिला है। फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं। यह फिल्म एक संवेदनशील और सामाजिक विषय पर आधारित होगी, जिसमें मोनालिसा को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिलेगा। मोनालिसा जैसी प्रतिभाशाली व्यक्तियों को फिल्मों में मौका मिलना यह दर्शाता है कि प्रतिभा और मेहनत के दम पर कोई भी व्यक्ति बॉलीवुड में अपनी जगह बना सकता है।
January 24, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: महाकुंभ के सेक्टर-14 में श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का स्वर्ण सिंहासन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस सिंहासन का वजन 251 किलो है और इसकी सोने की चमक और नक्काशी की खूबसूरती हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी स्वर्ण आभूषण पहनने के लिए प्रसिद्ध हैं। इसी वजह से श्रद्धालु उन्हें 'गोल्डन बाबा' के नाम से पुकारते हैं। उनकी इस पहचान को देखते हुए उनके एक शिष्य ने उन्हें 251 किलो का स्वर्ण सिंहासन भेंट किया। इस सिंहासन को बनाने और उस पर नक्काशी का अद्भुत कार्य करने में चार महीने का समय लगा। सिंहासन की बनावट और उस पर की गई कारीगरी इसे और भी भव्य और अद्वितीय बनाती है। स्वर्ण सिंहासन की भव्यता और गोल्डन बाबा की उपस्थिति ने महाकुंभ के श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। अखाड़े में आने वाले लोग सिंहासन की भव्यता और उसकी चमक को देखने के लिए उत्सुक हैं।
January 23, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: टोंक प्रयागराज में इन दिनों आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नंबर वन ट्रैंड करके वायरल हो रही मध्यप्रदेश निवासी माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा की सजीव पेंटिंग बनाकर टोंक जिले के निवासी कलाकार राधेश्याम मीणा ने दिल जीत लिया है। बनेठा किशनगंज निवासी राधेश्याम मीणा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर में कला प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा महाकुंभ मेले पर सृजनात्मक, रचनात्मक एवं वैज्ञानिक तकनीकी पर पेंटिंग बनाने के लिए निर्देश दिए गए थे जिस पर कला प्राध्यापक राधेश्याम मीणा ने माला बेचने वाली मध्यप्रदेश की लड़की मोनालिसा की पेंटिंग बनाकर सभी का दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि मोनालिसा की शालीनता ,खूबसूरती, सादगी एवं उसके व्यवहार के कारण वह प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रैंड कर चर्चा में आई और आज हर व्यक्ति मोनालिसा की सादगी की दीवाना हो गया है। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चाहे इंस्टा हो या चाहे फेसबुक प्लेटफॉर्म या फिर ट्विटर हो सभी जगह मोनालिसा के चर्चे हो रहे हैं। धौलपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राधेश्याम मीणा ने अपनी कला का प्रदर्शन धौलपुर में ही नहीं बल्कि नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और भी अन्य राज्यों में दिखा चुके हैं। उनकी चित्रकारी की ऐसी खासियत है कि पेंटिंग भी बोल उठती है। राधेश्याम मीणा को खूबसूरती पेंटिंग के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। कारगिल युद्ध के दौरान उन्होंने जवानों के प्रति एक पेंटिंग का दृश्य दिखाया था जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वर्तमान में शिक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि अगर एक कलाकार अपने मन में ठान ले कि मुझे यह करना है तो वह उसके लिए असंभव नहीं है। राधेश्याम मीणा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने चित्रों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है। देश के विभिन्न शहरों में मीणा ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है जिसके माध्यम से उनकी कला जन जन तक पहुंची है। मांडणा लोक कला में माहिर तथा लोक कला मंच अपना शोध करने वाले राधेश्याम मीणा बताते हैं कि कला मनुष्य के आंतरिक भावों को दर्शाती है तथा प्रदर्शित होती है जिससे मनुष्य आनंद की अनुभूति प्राप्त करता है। मीणा ने अपनी शिक्षा ग्राफिक डिजाइन, स्कल्पचर, मॉडर्न आर्ट, इंडियन एंड वेस्टर्न आर्ट, फ्रेस्को- म्यूरल डिप्लोमा एवं ग्राफिक डिजाइन में नेट जेआरएफ क्वालीफाई है।
January 23, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक का जलवा: अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनकी पारी का अंत आदिल राशिद ने किया। भारत की पारी: 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा ने 41 रन की मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अभिषेक ने आक्रामक खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। तिलक वर्मा (19*) और हार्दिक पांड्या (3*) ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। इंग्लैंड की पारी: इससे पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 132 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, बटलर को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
January 22, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रयागराज महाकुंभ में हुए सिलेंडर ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। संगठन ने एक ईमेल के जरिए दावा किया कि यह ब्लास्ट पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है। हालांकि UP पुलिस ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे झूठा बताया है। KZF का दावा और पुलिस की प्रतिक्रिया: KZF का दावा: KZF ने ईमेल में कहा कि 23 दिसंबर 2024 को पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया। UP पुलिस का बयान:पुलिस ने KZF के दावे को झूठा करार दिया।इसे आतंकी घटना मानने से इंकार करते हुए इसे महज सिलेंडर लीक का हादसा बताया।हादसे का विवरण और मेला प्रशासन की रिपोर्ट: घटना19 जनवरी को गीता प्रेस की रसोई में चाय बनाते समय गैस लीक से आग लग गई।2 सिलेंडर फटे, जिससे 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए। मेला प्रशासन की प्रतिक्रिया: यह हादसा गैस लीक के कारण हुआ, जिसे आतंकी घटना नहीं माना जा सकता।मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। LPG गैस स्टोर की सीमा 100 किलो तक निर्धारित की गई है।पीलीभीत एनकाउंटर का संदर्भ: 23 दिसंबर 2024: यूपी के पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।KZF का कथित बदला: KZF ने ईमेल में सिलेंडर ब्लास्ट को एनकाउंटर का बदला बताया है।सुरक्षा व्यवस्था और जांच के उपाय: सिलेंडर की जांच: मेला क्षेत्र में इस्तेमाल हो रहे सभी सिलेंडरों की जांच अनिवार्य कर दी गई है।सुरक्षा कड़ी: मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है।
January 20, 2025
January 20, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा के रहने वाले और देश के स्टार ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत के लड़सौली गांव की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली। शादी का यह खास अवसर नीरज और हिमानी के परिवारों के लिए खुशी और गर्व का क्षण रहा। नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।' उनकी पोस्ट पर उनके फैंस और खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। नीरज के पिता चांद राम, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से दो महीने पहले ही रिटायर हुए हैं, ने बेटे की शादी को सादगी और पारिवारिक परंपराओं के साथ संपन्न किया। वहीं, हिमानी मोर के पिता ने अपने गांव में खेल स्टेडियम बनवाया हुआ है, जहां वह खिलाड़ियों को सर्कल कबड्डी की ट्रेनिंग देते हैं। हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी हैं और हरियाणा के खेल परिदृश्य में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके पिता द्वारा स्थापित खेल स्टेडियम गांव में खिलाड़ियों के विकास का प्रमुख केंद्र है।नीरज की शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए उनकी नई जिंदगी के लिए मंगलकामनाएं दीं
January 19, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी, जो धीरे-धीरे फैलकर कई टेंटों को अपनी चपेट में ले गई। अधिकारियों के अनुसार, कैंप में खाना बनाते समय एक सिलेंडर फट गया, जिसके बाद कई सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए। इस हादसे में 50 टेंट जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस हादसे में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए।घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। यह घटना उस समय हुई जब कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था।इस हादसे में जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन गीता प्रेस कैंप और अन्य टेंट जल जाने से श्रद्धालुओं को असुविधा हुई। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की यह घटना एक गंभीर चेतावनी है। प्रशासन को ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
January 19, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुम्भ के अवसर पर रविवार को गंगा स्नान और पूजा की। शनिवार की देर रात्रि में राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया और यात्रियों के लिए बनाए पंडाल और प्रचार-प्रसार से सम्बंधित आकर्षक फोटोज व रोचक दृश्य श्रव्य सामग्री आदि के साथ ही यात्रियों के ठहराव की शानदार व्यवस्थाओं पर खुशी जताई मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान के यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास के लिए सुविधाएं प्रदत्त करने के उद्देश्य से निर्मित किए गए राजस्थान मंडप में ही शनिवार को रात्रि विश्राम किया। गौरतलब है कि 144 वर्षों के लिए स्मरणीय आस्था के इस महापर्व प्रयागराज महाकुम्भ में राजस्थान के साथ ही साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है जो निश्चित रूप से सनातन संस्कृति को और समृद्ध बना रही है।
January 18, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज देश की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को दिशा देने वाला समाज है। यह समाज हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है और इसकी प्रवृत्ति समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की रही है। कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का आचार, विचार, व्यवहार और वाणी हमेशा शुद्धता का प्रतीक रहा है, जिसके कारण समाज के अन्य वर्ग इस समाज का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज समान विचारधारा के साथ चलता है और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है। मुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक का युग है, और यदि हमारे युवा तकनीकी रूप से सक्षम होंगे, तो वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी सरकार की पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान और कर्नाटक की संस्कृति में समानता है और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में दोनों राज्यों के बीच सहयोग के बड़े अवसर हैं। उन्होंने कर्नाटक के लोगों को राजस्थान में धार्मिक पर्यटन और निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विचार कि विकास के साथ-साथ विरासत को भी संभाल कर चलना चाहिए, हमारी सरकार के लिए प्रेरणादायक है।" कार्यक्रम के अंत में सीएम ने ब्राह्मण समाज के राष्ट्र निर्माण में योगदान की सराहना की और इस समाज के युवाओं को नई तकनीकों में दक्षता हासिल कर देश की प्रगति में भागीदार बनने का आह्वान किया।
January 17, 2025
राष्ट्रीय न्यूज़: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि भवन, नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (मालपुरा, टोंक) के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार तोमर के नेतृत्व में आए कृषि वैज्ञानिकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस विशेष बैठक में कृषि एवं पशुपालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने अनुसंधान, विकास और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने एवं कृषि व पशुपालन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, भेड़ पालन, ऊन उत्पादन, और संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कृषि अनुसंधान और प्रौद्योगिकी का सही उपयोग भारतीय किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास सुनिश्चित करने में सहायक होगा। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय को किसानों एवं पशुपालकों तक नई तकनीकों और अनुसंधान की जानकारी पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved