Post Views 131
January 23, 2025
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अभिषेक का जलवा:
अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 79 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनकी पारी का अंत आदिल राशिद ने किया।
भारत की पारी:
132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को संजू सैमसन (26) और अभिषेक शर्मा ने 41 रन की मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) को जल्दी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अभिषेक ने आक्रामक खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। तिलक वर्मा (19*) और हार्दिक पांड्या (3*) ने मिलकर भारत को जीत दिलाई।
इंग्लैंड की पारी:
इससे पहले इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 132 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान जोस बटलर ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। हालांकि, बटलर को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन:
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप ने शुरुआती झटके देकर भारत को बढ़त दिलाई और टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
आगे का मुकाबला:
भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमें दूसरे टी20 के लिए तैयार होंगी, जहां भारत अपनी लय बरकरार रखना चाहेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved