Post Views 31
January 18, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज देश की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को दिशा देने वाला समाज है। यह समाज हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है और इसकी प्रवृत्ति समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की रही है।
कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का आचार, विचार, व्यवहार और वाणी हमेशा शुद्धता का प्रतीक रहा है, जिसके कारण समाज के अन्य वर्ग इस समाज का अनुसरण करते हैं। उन्होंने कहा कि यह समाज समान विचारधारा के साथ चलता है और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं को तकनीकी शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह तकनीक का युग है, और यदि हमारे युवा तकनीकी रूप से सक्षम होंगे, तो वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अपनी सरकार की पहल का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान और कर्नाटक की संस्कृति में समानता है और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में दोनों राज्यों के बीच सहयोग के बड़े अवसर हैं।
उन्होंने कर्नाटक के लोगों को राजस्थान में धार्मिक पर्यटन और निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विचार कि विकास के साथ-साथ विरासत को भी संभाल कर चलना चाहिए, हमारी सरकार के लिए प्रेरणादायक है।"
कार्यक्रम के अंत में सीएम ने ब्राह्मण समाज के राष्ट्र निर्माण में योगदान की सराहना की और इस समाज के युवाओं को नई तकनीकों में दक्षता हासिल कर देश की प्रगति में भागीदार बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अशोक हर्नाहल्ली सहित महासभा के अन्य पधाधिकारीगण, संत-महात्मा तथा बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved