Post Views 51
February 4, 2025
पुलिस द्वारा रेंज स्तर पर चलाए गए साइबर शील्ड अभियान के तहत 2 करोड़ कीमत के 842 मोबाइल बरामद,
मंगलवार को रेंज कार्यालय में 35 मोबाइल मालिकों को सौंपे गए उनके मोबाइल, एनडीपीएस एक्ट में भी 130 मुकदमे दर्ज, 157 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार अजमेर रेंज में चलाए गए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने रेंज स्तर पर गुम और चोरी हुए 842 मोबाइल बरामद किए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है। रेंज में सबसे ज्यादा अजमेर जिले ने 208 मोबाइल बरामद किए। मंगलवार को रेंज डीआईजी ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने पीड़ित लोगों को रेंज कार्यालय में मोबाइल सुपुर्द किए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी विजय सांखला, हिमांशु जांगिड़, दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत रेंज स्तर पर 842 मोबाइल जब्त किए गए हैं। जिनकीअनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। अजमेर जिला पुलिस की ओर से सबसे ज्यादा 208 मोबाइल बरामद किए हैं। मंगलवार को करीब 35 पीड़ित लोगों को मोबाइल सुपुर्द कर दिए हैं। टीम ने अलग-अलग राज्यों में जाकर यह मोबाइल बरामद किए थे।डीआईजी ओमप्रकाश ने बताया कि अभियान के तहत रेंज स्तर पर साइबर अपराधों में लिप्त मोबाइल और सिम पर भी कार्रवाई की है। करीब 12 मुकदमे दर्ज करते हुए 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके तहत फर्जी एटीएम उपयोग करने के मामले में 41 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। रेंज कार्यालय के एडिशनल एसपी विजय सांखला ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर भी अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के तहत रेंज स्तर पर 130 मुकदमे दर्ज किए गए। करीब 157 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अजमेर निवासी मनोज जाटव ने बताया कि उनके घर से ही उनकी पत्नी का मोबाइल चोरी हुआ था फोन मिलाने की उम्मीद नहीं थी लेकिन फिर भी रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने अस्वस्थ किया था कि मोबाइल मिलेगा और आज पुलिस की मेहनत और प्रयास से उनका मोबाइल मिल गया है इसके लिए पुलिस का धन्यवाद।
रोहिताश साहू ने बताया कि मकराना से आते समय रास्ते में कहीं या तो मोबाइल गिर गया या फिर चोरी हुआ इसकी उन्हें जानकारी नहीं उन्होंने इसकी रिपोर्ट गलत थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद आज मोबाइल प्रकार उन्हें काफी खुशी हो रही है ₹22000 कीमत का मोबाइल पुलिस के प्रयास से वापस मिला है इसलिए पुलिस का बहुत आभार
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved