Post Views 11
January 17, 2025
किसानों एवं पशुपालकों तक नई तकनीक और अनुसंधान की जानकारी पहुंचना सुनिश्चित करें : भागीरथ चौधरी
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से की खेती और पशुपालन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर विशेष चर्चा
किशनगढ़, 17 जनवरी 2025
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कृषि भवन, नई दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (मालपुरा, टोंक) के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार तोमर के नेतृत्व में आए कृषि वैज्ञानिकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस विशेष बैठक में कृषि एवं पशुपालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
प्रतिनिधिमंडल ने अनुसंधान, विकास और आधुनिक तकनीकों के उपयोग से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी को किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने एवं कृषि व पशुपालन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। साथ ही, भेड़ पालन, ऊन उत्पादन, और संबंधित क्षेत्रों में अनुसंधान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कृषि अनुसंधान और प्रौद्योगिकी का सही उपयोग भारतीय किसानों व पशुपालकों की आय को बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास सुनिश्चित करने में सहायक होगा। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय को किसानों एवं पशुपालकों तक नई तकनीकों और अनुसंधान की जानकारी पहुँचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved