Post Views 141
January 19, 2025
प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में स्थित गीता प्रेस के कैंप में सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी, जो धीरे-धीरे फैलकर कई टेंटों को अपनी चपेट में ले गई।
अधिकारियों के अनुसार, कैंप में खाना बनाते समय एक सिलेंडर फट गया, जिसके बाद कई सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए। इस हादसे में 50 टेंट जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस हादसे में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए।घटना के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली। यह घटना उस समय हुई जब कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था।इस हादसे में जान-माल की बड़ी हानि नहीं हुई, लेकिन गीता प्रेस कैंप और अन्य टेंट जल जाने से श्रद्धालुओं को असुविधा हुई। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की यह घटना एक गंभीर चेतावनी है। प्रशासन को ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved