अजमेर न्यूज़: गुलाबपुरा उपखेंड क्षेत्र से निकलने वाले भीलवाड़ा- अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित कंवलियास टोल नाके पर पिछले कई माह से अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
अजमेर न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर लगाई रोक। छह महीने के लिए लगाई है रोक। केंद्र सरकार को दिए 6 महीने में कानून बनाने के दिए आदेश। देश में शुरू हुई राजनैतिक, धार्मिक और सामजिक बहस।
राष्ट्रीय समाचार। अजमेर
अजमेर न्यूज़: बस स्टैंड पर फिर हुई लूट की बड़ी वारदात। बुर्जुग महिला का लाखों रुपए का मांदला तोड़ भागी महिला। ट्रेफिक पुलिस ने एक सप्ताह में दूसरी बार पकड़ा लुटेरी महिला को।