Post Views 11
August 21, 2017
अजमेर| श्री जैन श्वेताम्बर स्थानकवासी लाखन कोटडी के तत्वावधान में बी के कौल नगर स्थित मणिपुंज स्थित सेवा सदन में चल रहे चार्तुमास के सोमवार को दौरान को पयुर्षण पर्व के पहले दिन श्रावक व श्राविकाओं को संबोधित करते हुय्ो प्रवर्तिनी डा श्री ज्ञान लता मसा ने कहा कि अपने जीवन की तस्वीर को बदल दो। देह की तस्वीर तो हर भव में बदली है, जिस भी गति में गये वहां तस्वीर बदलती रही है, लेकिन जब तक भीतर की तस्वीर न बदले क्या उपलब्धि होगी।
बडे क्ररुर पापियों ने भी सत्संग और सदगुरु का सान्निध्य पाया तो उनके जीवन की तस्वीर बदल गई। पापी से पवित्रा, अधर्मी से धर्मी, बन गये। नास्तिक से आस्तिक बन गये। ये पयुषण पर्व हमारी आत्मा की तस्वीर बदलने आया है। डा श्री दर्शनलता मसा ने कहा कि कि पर्वोधिराज पयुर्षण में जिनवाणी की गंगा बह रही है। आपने कहा भूत को याद तक करो, भविष्य की प€रियाद मत करों। वर्तमान को सुधारों जिसने वर्तमान को सुधार लिया, उसका भविष्य उज्ज्वल बनेगा। आपने जप तप की साधना का महत्व समझाया एवं गुरुजयंति पर दयापत करने की प्ररेणा प्रदान की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved