Post Views 11
August 21, 2017
रेल अधिकरिओं ने किया रेलगाड़ियो में निरिक्षण व यात्रिओं से संवाद
अजमेर मण्डल द्वारा स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत स्वच्छता पखवाडा 16 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 21 अगस्त को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में अजमेर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर मनाया गया जिसके अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत मंडल के नामित रेल अधिकारिओं द्वारा मंडल पर संचालित 13 विभिन्न ट्रेनों में डिब्बों, रसोई यान, शौचालय आदि में साफ़ सफाई का निरीक्षण किया, लिनेन की गुणवत्ता जांची तथा यात्रिओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा व सुविधाओं व सुझावों के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved