Post Views 11
August 22, 2017
एलडीसी भर्ती परीक्षा के चयनीत अभ्यर्थी बने मुर्गा। सउक़ पर मुर्गा बन कर किया प्रदर्शन। चार साल पहले परीक्षा देकर हुए थे चयनीत।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
चार साल पहले आरपीएसी द्वारा आयोजित की गई एलडीसी भर्ती परीक्षा में चयनीत होने के बावजूद दर-दर की ठोकरे खा रहे चयनीत अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। मंगलवार को अभ्यथी आंदोलनरत अभ्यर्थी लाइन से मुर्गा बने। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने हर संभव प्रयास कर लिया है लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved