Post Views 51
August 21, 2017
अजमेर। प्रदेश के वरिष्ठ नाटककार और राजस्थान साहित्य अकादमी सदस्य उमेश कुमार चौरसिया को उनके रंगकर्म, साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्रा में व्यापक योगदान से समाज को गौरवान्वित करने के लिए अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्र रमेश चौरसिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौरसिया, मुख्य संयोजक वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चौरसिया और देशभर से आए समाज के विशिष्टजन ने शाल ओढाकर तथा श्रीफल व अभिनन्दन पत्रा भेंट कर परम्परागत तरीके से सम्मानित किया। इस अवसर पर इनकी सहधर्मिणी अनीता चौरसिया का भी अभिनन्दन अतिथियों ने किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved