Post Views 11
August 21, 2017
अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की सदभावना यात्रा पर आए क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश ओसवाल ने कहा कि क्लब में खुशनुमा माहौल बनाये रखने के लिए आपसी मेलजोल आवश्यक हैं और जब माहौल सौहार्द का रहता हैं तो सभी साथी सेवा को तत्पर रहते हैं और अधिक सेवा के रास्ते स्थापित होते है।
क्लब अध्यक्ष लायन सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा भातृत्व भाव को बढाने व क्लब सदस्यों के मनोरंजनार्थ बूढा पुष्कर स्थित जालिवुड फार्म हाउस पर एक पिकनिक का आयोजन रखा गया, जिसमे सदस्यों के लिए आकर्षक गेम्स व स्वादिस्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई साथ ही इस अवसर पर क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश ओसवाल की आधिकारिक यात्रा भी सम्पन्न कराई गई।
उमंग के पूर्व संभागीय अध्यक्ष व क्लब संरक्षक लायन महेंद्र जैन मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता दिवस पर क्लब के साथी लायन इंदु टाक व लायंस उमंग के सेवाभावी व सक्रिय लायन साथी ह्यूमन राइट्स के अध्यक्ष लायन राजकुमार गर्ग को जिला स्तर पर तथा राजेंद्र ठाडा को उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल स्तर पर सम्मानित होने पर क्लब द्वारा भी सम्मानित किया गया।
क्लब सचिव लायन अशोक टांक के अनुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राकेश ओसवाल जो कि क्लब की आधिकारिक यात्रा पर आये हुवे थे को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया श्री ओसवाल ने भी सपत्नीक पिकनिक का आनंद लिया।
सेवा काय की कडी में आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कचहरी रोड जीवन बीमा कार्यालय के सामने में 11 छायादार 6 7 फुट के पौधे लगवाय जायगे।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन सुरेंद्र मित्तल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ओसवाल का पुष्पो से स्वागत किया सचिव लायन अशोक टांक ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ओसवाल ने क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुवे इंटरनेशनल, मल्टीपल, प्रांत व संभाग के कार्यों के बारे में अवगत कराया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved