Post Views 11
August 22, 2017
सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर लगाई रोक। छह महीने के लिए लगाई है रोक। केंद्र सरकार को दिए 6 महीने में कानून बनाने के दिए आदेश। देश में शुरू हुई राजनैतिक, धार्मिक और सामजिक बहस।
राष्ट्रीय समाचार। अजमेर
मुस्लिम महिलाओं से जुड़े तीन तलाक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहम फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीने के लिए तीन तलाक पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि केंद्र सरकार तीन तलाक को लेकर कानून बनाए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तीन तलाक को लेकर जर्बदस्त बहस छिड़ गई है। जहां एक और मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत3 करते हुए खुशी जताई है। वहीं दूसरी और कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इसे इस्लाम से जुड़े शरियत कानून में हस्तक्षेप बताया है। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यी शीर्ष बैंच के इस फैसले के बाद देश में धार्मिक, राजनैतिक और सामाजिक बहस शुरू हो गई है। कोर्ट के आदेशों के बाद अब 6 महीने तक तीन तलाक नहीं दिया जा सकेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved