Post Views 11
August 21, 2017
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 26 अप्रेल 2017 व 01 मई 2017 को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2016 के प्रथम प्रश्न पत्र जी.के. तथा वरिष्ठ अध्यापक पंजाबी व उर्दू की उत्तरकुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित किसी भी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 23 अगस्त 2017 से 25 अगस्त 2017 को रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति आॅनलाइन आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकता है।
आयोग के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ के अनुसार आपत्तियाँ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट की जा सकेगी। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित आॅनलाइन संलग्न हो सकेगी । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन आई.डी., जन्म तिथि तथा आयोग में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से आयोग के पोर्टल पर लाॅगिन कर प्रश्न पर आपत्तियाँ दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेंमेंट गेटवे के माध्यम से करवाकर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी। आपत्तियाँ केवल आॅनलाइन ही प्रस्तुत हो सकेगी। आॅनलाइन आपत्तियों का लिंक 23 से 25 अगस्त को रात 12 बजे तक ही उपलब्ध होगा। उसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएंगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved