Post Views 11
August 22, 2017
गुलाबपुरा उपखेंड क्षेत्र से निकलने वाले भीलवाड़ा- अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर स्थित कंवलियास टोल नाके पर पिछले कई माह से अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यहां नाके पर मारपीट आम बात हो गई है. टोल नाके पर आए दिन दोनों ओर दो से तीन किलोमीटर जाम लगा रहता है. जिससे कई बार एंबुलेंस जैसी आपातकालीन वाहन भी जाम का शिकार हो जाते हैं. टोल प्रबंधन ने टोल से सटाकर ही वाहनों के लिए एक सड़क बनाई लेकिन वहां फैल कीचड़ में रोज वाहन फंस जाते हैं जिन्हें क्रेन के जरिए निकालना पड़ रहा है .दूसरी ओर टोल पर लंबे जाम के बावजूद वाहनचालकों के लिए मुलभूत सुविधाओं के नाम पर टॉयलेट तो है लेकिन वहां ताला लगा है और पीने का पानी तो दूर-दूर तक नही है. बावजूद टोलकर्मी बिना ड्रेसकोड के लाठी के दम पर वाहन चालकों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करना आमबात हो गई है. स्थानीय गांवों के वाहन चालकों से भी टोल वसूली को लेकर मारपीट की घटनाएं होने लगी पिछले दो तीन दिन में ही दो-तीन वाहन चालकों से मारपीट की घटना घट गईं. टोल पर लंबे जाम से जहां वाहन चालकों को एक से दो घंटे बर्बाद हो रहे हैं. वाहनों के लम्बें जाम से पूर्व में टोल पर कई बार दुर्घटनाएं हुईं उनसे भी टोल प्रबंधन सबक लेने को तैयार नहीं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved