Post Views 11
December 29, 2025
उदयपुर के बाघपुरा-झाड़ोल मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर 20 फीट दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। लोगों का कहना है कि अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हादसे के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही बाघपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सिलास डामोरके रूप में हुई है। हादसे के कारण बाघपुरा-झाड़ोल मार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और नाकाबंदी कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved