Post Views 01
December 28, 2025
क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत श्याम कॉलोनी कबीर नगर में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम, सोने चांदी के जेवरात सहित नग़दी लेकर हुए फरार
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना अंतर्गत श्याम कॉलोनी कबीर नगर में शातिर बदमाश मात्र 10 से 15 मिनट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। घर में मौजूद महिला गर के गेट की कुंडी लगा कर पड़ोस में पानी भरने गई थी तभी बाइक पर आए तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। महिला के बेटे चन्द्र प्रकाश राव ने क्रिश्चयनगंज थाने में चोरी की रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कबीर नगर लोहागल निवासी चन्द्र प्रकाश राव ने बताया वह प्राइवेट जॉब करता है 22 दिसम्बर को रोजाना की तरह सुबह ऑफिस चला गया दिन के समय मां घर पर अकेली थी जो गेट की कुंडी लगा कर पड़ोस में एक घड़ा पानी लेने के लिए गई 10 मिनट बाद जब वापस आई तो पता चला कि घर की आलमारी में रखे पांच सोने के मांदलिए, दो पायजेब की जोड़ी, पांच चांदी के सिक्के व करीब चार हजार नकद चोरी हो चुकी थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि तीन युवक बाइक पर आए थे पड़ोसियों ने मिलने वाला समझकर कुछ नहीं बोला। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved