Post Views 01
December 27, 2025
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जमादार पदों पर भर्ती के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। एक ही पारी में आयोजित परीक्षा में 10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए अजमेर जिला में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र खोले और 2 घंटे पहले अभ्यर्थियों को पहुंचाने का वक्त दिया गया ठीक 10:00 बजे अभ्यर्थियों का प्रवेश बिल्कुल बंद कर दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ने और नकल को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को जींस पहन कर आने की अनुमति प्रदान नहीं की गई। साथ ही कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल डिवाइस और कम्युनिकेशन जैसी कोई भी वस्तु अंदर ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी। वहीं परीक्षा देकर लौटे अभ्यर्थियों ने बताया कि आबकारी विभाग में जमादार द्वितीय के पदों पर भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र काफी हार्ड था। था तो सिलेबस के अनुसार लेकिन 100 प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थियों को काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ी। अब देखते हैं कि परीक्षा में चयन हो पाएगा या नहीं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved