Post Views 21
December 26, 2025
वीर बाल दिवस,सुशासन दिवस,मतदाता सूची गहन परीक्षण (द्वितीय चरण) कार्यशाला
भारतीय जनता पार्टी, शहर जिला द्वारा 26 दिसंबर 2025 शुक्रवार को सूचना केंद्र सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।दोपहर 3:15 बजे से आयोजित कार्यशाला में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, दक्षिण विधायक अनीता भदेल, बीजेपी राजस्थान प्रदेश महामंत्री डॉ मिथिलेश गौतम, मेयर बृजलता हाडा, डिप्टी मेयर नीरज जैन,शहर अध्यक्ष रमेश सोनी,महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव सहित पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रदेश महामंत्री डॉ मिथिलेश गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 26 दिसंबर 1705 को वीर बाल दिवस मनाया गया जिसके बाद इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वृहद स्तर पर पूरे देश भर में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का जो निर्णय लिया।उसके तहत सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिख धर्म के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। छोटे-छोटे बच्चे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को क्रूर मुगल शासक औरंगजेब ने दीवारों में चुनवा दिया।
हंसते हुए अपनी शहीदी देने वाले ऐसे बाल वीरों से आज के युवाओं और बच्चों को सीख लेनी चाहिए कि देश की आन बान शान के लिए जीवन भी कुर्बान करना पड़े तो सदैव तैयार रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved